Android Phone Problems And Solutions In Hindi

4

Hello दोस्तों आप सभी का इस blog में welcome है l आज मैं आपको Android Phone के top common problems के बारे में बताने वाला हूँ l उसके साथ उनको solve कैसे कर सकते हैं इसके बारे में भी बताऊंगा l

दोस्तों Android Phone हमेशा कुछ न कुछ नया लाता रहता है but उसके साथ problems भी साथ में आता है l उन्ही problem के बारे में इस post में अच्छी तरह से बताया गया है l जिसको जानकर आप आप भी खुद problems को solve कर सकते हैं l

इस पोस्ट में Android Phone user के लिए ऐसी tips दी गयी है l जिनके problem को वे अक्सर face करते हैं l और ये Problem हर Android Phone में आता है l और कई लोग इसके लिए repairing center भी ले जाते हैं l और पैसे भी pay करते हैं l

but इस पोस्ट को पढने के बाद वे अपने पैसे भी बचा सकते हैं lऔर ये problems मेरे Android Phone में भी आया था जिसको solve करने में मुझे बहुत ज्यादा time लग गए थे l

android phone problem solution in hindi

सभी जानते हैं की Android Phone एक बहुत ही popular operating system है l जो दुनिया का सबसे बड़ा mobile operating system है l और इसके user बहुत ज्यादा है l इसलिए इसमें features भी बहुत अच्छे अच्छे और ज्यादा हैं,

तो इसमें problems भी बहुत ज्यादा आते हैं l आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े और अपने Android Phone के problems को खुद से ही solve करे l

Top most common problems of android phone In Hindi

1. Slow speed :: दोस्तों हम अपने mobile में कई तरह के games play करते हैं l जो हमारे mobile के speed को slow कर देता है l या फिर ऐसे apps होते हैं जो हमारे mobile में ram ज्यादा use करता है l और ये problem अक्सर हर Android Phone user को होती है l

इसमें सबसे ज्यादा बड़ा कारण होता है हमारे Android Phone में unused apps को होना l but आपको इस problem ने परेशान किया है तो इसका solution बहुत easy है .

आप अपने Android phone में clean master download करे l ये ऐसा app है जो आपके device के unused apps , आपके memory में save big size files को delete करने में आपकी हेल्प कर सकता है l इसके अलावा आपके mobile में जितने भी junk files होते हैं उनको भी ये app clear कर सकता है l

2. keyboard not working :: मैंने ऐसे बहुत से mobile देखे हैं l और चलाये हैं जिनके keyboard या तो slow open होते हैं या फिर work ही नही करते हैं l या फिर ये लिखा आता है की your keyboard इस not reponding अगर आप भी इस problem को face कर रहे हो और आपको कोई solution नहीं मिल रही है तो आप सही जगह पर आये हैं l

आपके mobile में keyboard काम नहीं कर रहा है तो आप अपने mobile में google keyboard download कर लिजिए क्योंकि ये app बहुत ही popular app है l जो आपको बहुत ज्यादा help कर सकता है l

3. Not connect phone to pc :: मैं अपने computer से अपने mobile में data transfer नहीं कर पा रहा हूँ l मेरा mobile computer से connect क्यों नहीं हो रहा है ? मैं बहुत problem में हूँ l

क्या आपका mobile भी आपके computer से connect नहीं हो रही है l अगर आपको भी ऐसी problem है तो आप इस ट्रिक को अच्छे से read कीजिए क्योंकि मैं आपको इस पोस्ट में अच्छा app बताने वाला हूँ l अक्सर ऐसे problem लोगों को face करना पड़ता है l

कभी कभी आपके computer का pc work नहीं करता या फिर कभी mobile में usb port work नहीं करता तब आपको ये Problem सबसे ज्यादा आ सकते हैं l इसके लिए आप अपने mobile में Android app को download कर लिजिए इसकी help से आप wirelessly ही data transfer कर सकते हैं l

4. Space Error of mobile :: जब आप अपने mobile में कई सारे चीजें download करते हैं l जो आपके mobile के storage को कम करते हैं l या फिर space error problem खड़ा कर सकते हैं l जब आप कोई भी apps को install करते हैं तो ये error आता है क्योंकि आपके mobile के जो भी old apps होते हैं वो सब storage use करते हैं l

जिसकी वजह से भी आपके smartphone के space में problem आती है l आपको अपने mobile के लिए ऐसे app को download करना चाहिए जो apps के storage उसे को कम करे या फिर फालतू के apps को stop कर दे l मैं आपको suggest करूँगा की आप Ccleaner app अपने mobile में install कर लिजिए l

5. Wifi not connecting :: दोस्तों जब हमारे mobile में data नहीं होता internet use करने के लिए तब हम ज्यादा wifi से ही internet use करते हैं l और अगर आपके mobile में wi fi ही connect न हो तो क्या होगा ? आप बहुत परेशान हो जाओगे l ऐसे में आप शायद अपने mobile को तोड़ भी सकते है l but इसके पहले आप इस tricks को read करो l

दोस्तों आप अपने mobile Phone को एक बार reboot करके फिर से wi fi को connect करने की कोशिश करे और अगर नही होता तो आप अपने mobile के airplane mode को on करे और 2 minutes के bad ऑफ करके देखे l इससे आपके mobile में wi fi connect हो सकता है l

6. battery fast low :: दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस problem को हर पांचवा Android Phone user face कर रहा है l इससे आप भी अंदाजा लगा सकते हैं की कितने लोग इस problem की वजह से परेशान हैं l और ये भी हो सकता है की आप भी इस problem की वजह से परेशानी में हो l और कभी कभी आपका important work भी नहीं हो पा रहा हो l

दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आपके mobile की बैटरी ज्यादा time तक चले तो आपको इसके लिए अपने mobile में बैटरी saver app download करना होगा l आप अपने mobile में इसको install करके enable कर दे जिससे आपके mobile के बैटरी को ज्यादा uses से रोक सके l

दोस्तों ये थे वो common problems जिसकी वजह से कई लोग परेशान रहते हैं l ये problem बहुत ही common हैं आप कुछ सावधानी अपने mobile using में रखकर इन problems को दूर कर सकते हैं l आपको इस पोस्ट में शायद कुछ सीखने को जरुर मिला होगा l

4 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.