दोस्तों आज के Time में social Media हमारे Time में सबसे Popular Plateform बन चुका है लाखों लोग Social media पर अपनी videos को काफी अच्छे से edit करके Post कर रहे हैं जिससे वे ज्यादा से ज्यादा लोगों का attention पा सकें! अगर आप भी अपने किसी video को अच्छे से Edit करके Post करना चाहते हैं लेकिन आपको अच्छे video editor tools के बारे में पता नहीं हैं।
तो चलिए आज Anytechinfo आप को “Best video editing apps for Android phone” में आपको best tools के बारे में जानकारी देगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
1.VivaVideo – दोस्तों इस Video Editor App को मैंने no.1 पर इसलिए रखा हैं क्युकी ये play store पर उपलब्ध सबसे Best Video Editor App है इसका मुख्य reason इसका stellar interface हैं जो आपको smoothly और Easily Video Editing करने देता हैं।
इससे आप Style Video Stories आराम से बना सकते हैं। इसके अंदर आपको Easily-use Editing Tool मिल जाते हैं जो आपकी videos को एकदम pro style में edit कर सकते हैं। इस ऐप को आप Google Play Store से Free में Download कर सकते हैं और अगर आप इसका Pro Version Download करना चाहते हैं तो आप Play.mob.org से download कर सकते है।
2 . AndroVid :: VivaVideo के बाद इस list में Androvid भी एक कमाल का Video Editor हैं। आप इसकी खासियत का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि इसको 10 Million+ Dowloads मिल चुके हैं। इस ऐप में आपको Video Trimmer, Video Reverse, Multiple Video Joiner , Video & Audio Mixer, Animated GIF Maker , Video Transcoder , Video Rotate , Delete middle parts, Add text to your videos,Mp3 Converting , Multiple Video Effect जैसे कई बेहतरीन features मिल जाते हैं। इससे आपकी अलग काम के लिए अलग app install करने की कोई जरूरत नहीं है। इसे भी आप Google Play Store से Free में install कर सकते हैं।
- >>Kisi Bhi Movie/Video Ka Language Change Kaise Kare
- >>YouTube Go Se Bina Internet YouTube Par Video Kaise dekhe
3 . FilmoraGo :: अगर आप अपने Videos और Media Files की Editing करने के लिए एक pro tool को search कर रहे हैं तो FilmoraGo आपके लिए Best Tool हैं। इसका user interface काफी अच्छा है और इसके साथ आप basic editing के साथ साथ आपको Professional Editing Features जैसे Reverse play, Trim by Duration, Slow/Fast motion editor, Duplicate, Mute, Rotate, Delete मिल जाते हैं इसको आप Play Store से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।
4 . Adobe Premiere Clip :: Adobe Premiere Clip एक सबसे बेस्ट Free Video Editor है हालांकि इसके सभी features आपको android phone में limited ही रहते हैं लेकिन अगर आप Fast और Easy Video Editing App सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऐप हो सकता हैं। इस app में आप अपने Videos को इसके Tools,Effects और Music का use करके manually भी edit कर सकते हैं।
इसके Features में आपको AUTOMATIC VIDEO CREATION, POWERFUL VIDEO EDITING, PHOTO MOTION,Good Sounds Quality जैसे काफी अच्छे Features मिल जाते हैं ये बिल्कुल Free App है और आप इसे भी Google Play Store से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।
5 . KineMaster :: Kine Master एक full-featured video editing tool हैं ये Video Editing Tool YouTube creators और short film producers के लिए Best Tool माना जाता है, अगर आप एक Newbie YouTuber है और अपने Videos के लिए Best Themes और Royalty Free Music चाहते हैं तो ये आपके काम आ सकता हैं इससे आप Basic Editing के साथ साथ professional editing करके अपने videos को better लुक दे सकते हैं।
इसको अब तक 10 Millions+ Downloads मिल चुके हैं इसके साथ ही Google Play स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.4 Star हैं। इसमें आपको Hue, brightness और saturation controls के साथ काफी सारे Animation Styles भी मिल जाते हैं इस को आप Google Play Store से फ्री मं डाउनलोड कर सकते हैं।
Extra: List Of Some More Powerful Video Editing Tools :
6. Magisto Video Editor & Maker
10. VideoShow
12. Funimate Video Effects Editor
13. PowerDirector Video Editor App
15. Triller – Music Video & Film Maker
तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करते हैं कि आपको ” Best video editing apps for Android phone” पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिस से वो भी इस ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ सके। अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपने हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं किया हैं तो करले क्युकी हम daily ऐसे ही टेक्निकल नॉलेज शेयर करते रहते है और जिससे आपको हमारी लेटेस्ट Post की जानकारी आपके ईमेल पर मिल सकें।
Bahut badhiya jankari diye hain
thank you and keep visit ati
Nice post hai dost.
thank you
thanks
aapke is post ne meri bhot help ki hai video editing me
Welcome Isi Tarah Bane Rahiye