Blog Bounce Rate क्या है ? Bounce Rate कैसे काम करता है ?

17

Blog Bounce Rate क्या है और इसे Decrease कैसे करें ? Friends हम हमेशा अपने Blog Traffic को Increase करने की बातें करतें रहते है. किन्तु इन सबके पहले हम इससे जुड़े हुए दो Important Factor, को भूल नजरअंदाज कर देतें है. जिसके अंतर्गत Visitor को Website में बनाये रखना और दूसरा उनका हमारी Website के प्रति व्यवहार. आदि आतें है. तो Friends आइये जानते है की Blog Bounce Rate क्या होता है. और इसे Decrease कम कैसे किया जा सकता है |

Bounce Rate

Blog Bounce Rate क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है जाने हिंदी में।

Really इस पोस्ट में हम Panda World के अंतर्गत आने वाले दो Important Factors जो की हमने ऊपर बताएं है उनके बारे में बात करेंगे. इसके साथ ही हम यह जानेंगे की Blog bounce rate क्या है और इसे Decrease कैसे करें ?

जब इस Website में 500 Visits प्रति दिन होने लगे थे, तब मैंने देखा की सभी Visitor केवल एक Page को Visit करके Website को छोड़ देते हैं, जिससे ऐसा लगता था की मेरी वेबसाइट एक Quality Full Website नही है.

लेकिन आज जब Anytechinfo काफी आगे पहुँच चुका है और बहुत दिनों से मैंने कोई Interesting Post नही लिखी है. तब आज में आपको इस पोस्ट में “Blog Bounce Rate” के बारें में बताऊँगा. So Friends आइये हम Blog Bounce Rate के बारें में जानते है |

Blog Bounce Rate Kya Hai Complete Details जाने हिंदी में.

Friends किसी भी Blog का Bounce Rate एक Analytic Factor होता है. जिसका उपयोग इस बात को निश्चित करने के लिए किया जाता है की लोग आपकी Post को Read करने के बाद क्या निर्णय लेते है. क्या वे आपके दुसरे Page पर जाते है. या फिर वे आपकी Website को बंद करके किसी नयी Website पर जाते है, या New URL को Type करते हैं.

दरअसल आपके Blog का Bounce Rate आपके Blog की सफलता का एक मापक हो सकता है. हाँ Good Bounce Rate को Maintain करना सच में कठिन हो सकता है लेकिन असंभव नही.

Friends ब्लॉग बाउंस रेट Decrease करने के लिएहम अगली पोस्ट में यहाँ कुछ Tips Share करेंगे. जिसने मुझे मेरा Blog Bounce Rate Kam Karne में मदद की. और उम्मीद है की ये Tips आपके लिए भी useful होंगी.

Blog Bounce Rate क्या है और इसे कम कैसे करें – What is Blog Bounce Rate And How to Decrease It in Hindi

Friends Bounce Rate आपके Blog Visitors की Activity को पता करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है. जिसके द्वारा आप अपने Blog Visitor के द्वारा कितने Page Visit किये गए और कितने लोगों ने आपकी Website के किसी अन्य Page को Visit करके छोड़ दिया यह जान सकते है |

इसके लिए हमें Google anylytics or Alexa पर Percentage के रूप में एक Graph बताया जाता है जिसमे Bounce Rate का प्रतिशत (Percentage) भी दर्शाया जाता है. यहाँ आप यह जान सकते है की कितने प्रतिशत Visitor आपके Blog के अन्य Pages को Visit करते है.

तो पहले, हम Bounce Rate के कुछ Facts जान लेतें है.

  • यदि आपका Bounce Rate ( Lower ) कम है. तब यह बेहतर है.
  • High Bounce Rate आपकी Website के लिए बुरा साबित हो सकता है.
  • “Exit Rate” और “Bounce Rate” दो अलग अलग चीजों को दर्शाती है.

So,  Bounce Rate = View / Entry

  • R = Bounce Rate
  • Entry : लोगो की कुल संख्या जो आपके Page पर आये.
  • View : लोग जिन्होंने आपके सिर्फ एक Page को देखा.

तो आइये समझते है की Blog Bounce Rate कैसे कार्य करता है.

मान लीजिये की इस Page को 100 Visits मिलते है, और 50 लोग इस Page को देखने या पढने के बाद छोड़ देते है. चाहे वह किसी भी कारण से हो – वे किसी अन्य Website पर चलें जाएँ, कुछ कारणों से Tab को बंद कर दें, या फिर वह आपकी वेबसाइट के किसी अन्य Page पर ना जाएँ. इत्यादि.

तो इस Page का Bounce Rate (B.R) होगा.

B.R: 50/100 = 0.5 या 50% B.R

So Friends अब हम Bounce Rate के बारें में जान चुकें है की Blog bounce rate क्या है. अब अगली पोस्ट में हम Blog Bounce Rate कम करने के बारें में जानेंगे |

17 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.