Blogging और Youtube किसमें Career बढ़िया है ?

27

आज हम एक बहुत ही अच्छे topic पर बात कर रहे हें blogging और youtube में से किसमे अच्छा career हे मैने कई लोगो को देखा हें ये सवाल पूछते हुए की दोनों में से earning किसमे अच्छी होती हे और future में कोनसा earning का scoure अच्छा रहेगा। तो चलिए आज इसी topic पर आपको विस्तार से बता देते हें फिर कभी भी आप किसी को इसके बारे में नहीं पूछेगे।

Blogging Vs Youtube 1

Blogging vs YouTube: Which is Best Online Earning Career in Hindi

Youtube – आजकल कई visitor video को देखना पसंद करते हे में ही नहीं बल्कि आप लोग भी ज्यादा पसंद करते हो जो जानकारी आप text contact से प्राप्त नही कर सकते वो आप Video देख कर आसानी से हासिल कर सकते हो इसमें आप बिल्कुल आसानी से कोई भी work को सिख सकते हो और study भी कर सकते हो एवम आप में कोई skill हे तो दुसरो को अपनी skill के अनुसार सिखा सकते हो।

youtube earningblogging के मुक़ाबले youtube की earning बहुत ही कम हे और ये जरुरी नहीं हे google adsense आपकी हर Video में ads show करे इसलिए इसकी earning और भी कम हो जाती हे तथा आपको ads click भी बहुत ही कम मिलते हे आप 10000 view में **$ तक earn कर सकते हे लेकिन आपका traffic usa या अन्य country से होना चाहिए। आपका traffic india से हे तो और भी कम earning होगी और 10000 view में 2$ तक ही earn कर पायेगे।

Youtube के लिए आवश्यक चीज़े- जब आप youtube चैनल बनाते हे तो इतना आसान नहीं हे कोई भी Video बनाना इसके लिए आपके पास पूरा का पूरा Setup होना जरुरी हे और आपके पास Computer या pc नही हे तो आप Video को अच्छे से customize भी नहीं कर सकते हो और आपके पास अच्छा-कासा hd video camra होना बहुत ही importent हे,

इसके लिए आपको 10,000INR खर्च करना पड़ेगा और भी बहुत कुछ जेसे computer,tripot audio sepkar और video customize के लिए अच्छी ram वाला computer totally 50k तक आपको खर्च करने पड़ेगे तब ही आप अच्छे से youtube पर टिक पावोगे।

Adsense approvel in youtube- 2018 में Adsense ने अपनी policy बदल दी हे अब Adsense के लिए approval मिलना बहुत कठीन हो गया और अब हर साल आपके chanal के view और sucbricer भी अच्छे होने चाहिए तब ही आप Adsense को जारी रख सकते हे और 10,000 view पर ही आपको Adsense approval मिल पायेगा।

privacy owner- अगर आप अपनी पहचान छुपाना चाहते हो तो यहाँ नहीं छुपा सकते हो,लेकिन कब तब आप voice से काम चला सकते हो कभी ना कभी तो आपको face to face camera आना ही होगा इसलिए आप अपनी पहचान गुप्त रखना चाहते हो तो blogging आपके लिए अच्छा way हैं ।

Blogging vs Youtube क्या है Best or Kisme hai ज़्यादा Scope

Blogging- ब्लॉग्गिंग को कोन नहीं जानता हे ये best ways हे earn करने का यहाँ आप अपनी skill को दुसरो तक आसानी से पंहुचा सकते हो और ब्लॉग के अलावा आप यहाँ वो सब सिख सकते हो जिसकी आपको जरूरत होती हे और ये youtube के मुकाबले काफी फ़ास्ट और सस्ता हैं।

अगर आप को लिखने का शोक हे और आपकी writting skill अच्छी हें तो blogging आपके लिए ही बना हे तो आज ही शुरुवात कर दीजिये और आपने dreams को पूरा करिए।

blogging earning- youtube के विप्रित blogging में काफी अच्छी earning हे यहाँ आप cpc,ctr,cpc इत्यादि से earning कर सकते हे यहाँ आपको पर क्लिक के 1$ से 50$ तक earn कर सकते हो और अगर आपका traffic इंडिया से हे तो 0.5$ से 5$ तक earn कर सकते हो ये आपके traffic पर depend करता हे आपका traffic 5k हे तो आपकी earning होगी 10-30$ के लगभग और इससे अधिक हो तो 20-80$ पर दिन की आपकी earning होगी। तो आप सोच सकते हो earning किसपे अधिक हैं।

Blogging के लिए आवश्यक चीजे- ब्लॉग्गिंग में आने से पहले इन बातो का जरुर ध्यान रखे आपको इसकी basic जानकारी होना जरुरी हे और आपको html,java,php इत्यादि की तोड़ी जानकारी तो होना जरूरी हे मगर आप निरास ना हो आपको ये नही भी आता हो तो भी आप blogging कर सकते हे ।

लेकिन पहले आपको पैसे खर्च करके blog को desgin करवाना होगा या फिर आप खुद भी कोशीस करके blog को desgin कर सकते हो, तथा यहाँ आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं हे सिर्फ domain और hosting पर साल के 2k-4k तक खर्च करने होगे।

Adsense Approval in blog- जब आपकी साईट अच्छी desgin और professional look वाली होगी तो आपको 2 month में ही Adsense approval मिल जायेगा और यहाँ ज्यादा कठिन नियम भी नहीं हे सिर्फ traffic पर depending हें तो आप यहाँ फ्यूचर तक सुरक्षित रह सकते हैं।

Privcy owner – अगर आप यहाँ अपनी पहचान गुप्त रखना चाहते हे तो बेशक गुप्त रख सकते हें और अपना काम बिना किसी दिक्कत के कर सकते हे और earning कर सकते हैं।

Future में किस्मे अधिक सुरक्षित हैं- ये बताना अभी बहुत मुश्किल हो रहा हे की आगे चलकर कोंनसा ways earning का अच्छा होगा लेकिन हमारा मानना हें की visitor videos को देखना ज्यादा पसंद करेगे पर ये बोलना भी गलत होगा की blogging की वैल्यू कम हो जाएगी ऐसा Bilkul नहीं होने वाला हा कुछ हद तक visitor कम हो सकते हैं।

मैंने इस बात को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया वहा भी अलग अलग लोग अपना अलग अलग विचार रखे है , आप उनलोगों की बाते को जरुर पढ़े

  • Sonu Rajput :: Blogging ke Mamle me YouTube Best Hai But YouTube Ko Ap Ag a Carrer Nahi Bna Sakte Or Blogging ko ap Ag A Carrer Bna Sakte Hain. YouTube ki Strick Adsense block में भी एक Youtuber हु ओर ब्लॉगिंग से 3 गुना यूट्यूब पर कमाता हु ,लेकिन जो मजा ब्लॉगिंग से आता है वो मजा यूट्यूब से नही आता अपने लिए तो ब्लॉगिंग ही बेस्ट है |
  • Nomi Khan :: Bcz bhai blogging me jyada mehnat nahi hai means ki sirf SEO samjhna padta hai aur post likhni pdti hai Youtube par har ek topic ki video banani padti h or bhi kaafi cheeze ki jarurt padti h youtube par Is liye blogging is best |
  • Gulrez SiddiquiGulrez :: Jiska jisme chal rha h uske liye wo hi best hai humare liye blogging hai aur yahi sawal aap technical guruji se puchhoge to unka jwab kya hoga wo sab jante hai |
  • Rajat Das Rajat::  Bhai aapko to pata hi hoga youtube kitna bada platform hai… Usme success matlab aap blogging bhi kar sakte hai!… Mere kahne ka mtlb hai ham youtube ki madad se traffic drive kar sakte hai…. Hamare site ko jo youtube se open karta hai, tabhi karta hai jab wo usme interested ho… Maine try kiya hai kaafi achha result milta hai 
  • Shubham Nimbalkar :: jiski voice acchi hai aur samzaneka talent hai usse youtube perfect hai aur jisse likhna acha lgta hai usse blogging
  • Suneet Srivastava :: Agar aapko likhna pasand hai or consistent hai to blogging kariye Or aapko fame name kamna or paisa bhi jldi to Youtube kigiye youtube se fast kama sakte hai blogging ki tulna me
  • Sandeep Bhagat :: Mere according YouTube Blogging dono hi best hai apne jgh pe Money – blogging/Fame – YouTube Isliye dono platform pe apna presence bano…..taaki video ke viewer ko visitors me convert kro ..or visitors ko subscribers me Main to aisa hi krta hu

दोस्तों अब आप समझ ही गये होगे किसमें earnining अच्छी हे और कम अब ये आपके उपर निर्भर करता हे की आपको किस्मे इंटरेस्ट लेते हे और किसमे नहीं तो आप अपने अनुसार ही इसका चयन करे और अपने लक्ष्य तक जाये आप एक दिन जरुर काम्याब होगे और सपलता का नाम जिंदगी हैं |

पिछला पोस्टindia Post Payment Bank information in Hindi
अगला पोस्टMost Subscribed Youtubers in The World 2020
रवि कूमार साहू
मै Ravi Kumar Sahu, मै एक Teacher(math,Computer) हूँ,और साथ मे Internet और Technology पर Post लिखना मुझे पसंद है,मै फ्री-टाइम में AnyTechinfo पर Post डालता हूँ. आप सभी से request है इस साईट को सफल बनाने की मेरी कोशिश में अपना सहयोग दें. अगर आपको यह Post अच्छा लगा हो तो कृपया इसे Facebook And Other Social Media पर Share जरूर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे Article लिखने के लिए प्रेरित करेगा| AnyTechinfo.com को The best Hindi Blog बनाने के लिए बस आप लोग अपना साथ बनाए रखे और हमें सपोर्ट करते रहें |

27 कॉमेंट्स

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.