Encryption or decryption क्या है ? (What is Encryption And Decryption), एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन के फायदे और नुकसान (Advantages And Disadvantages in Hindi)

Encryption or Decryption in Hindi – एन्क्रिप्शन सूचना के स्थान्तारण की एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे सूचना को ओर लोगो को पढने पर अस्पष्ट मालूम पड़े परन्तु जो recepient तक वह सूचना पहुचाई जाए उसे वह भालीभाती समझ में जाए ओर Decryption वह प्रक्रिया है । जिससे Encrypted की हुई सूचना में दुबारा परिवर्तन किया जाता है जिससे वह फिर से स्पष्ट हो सके| Cryptography Algorithm (cipher) वह function है जिसके माध्यम से हम Encryption तथा Decryption का प्रदर्शन करते है |

Encryption Aur Decryption

एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन क्या है,फायदे और नुकसान क्या है ? What is Encryption And Decryption in Hindi , Advantages And Disadvantages in Hindi

Cryptography को समझे : Cryptography का इस्तेमाल email, credit cards, तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सुरक्षित किया जाता है| Cryptography में दो process होते है –

  1. Encryption
  2. Decryption

एन्क्रिप्शन में plain text को cypher text में transform किया जाता है, जबकि Decryption में इसी का उल्टा किया जाता है यानि कि cypher text को बदल कर के plain text में किया जाता है|

Encryption Ka Use Kyo Kiya Jata ? Why Use Encryption in Hindi – एंक्रिप्शन का इस्तेमाल क्यू करते है ? Encryption Meaning In Hindi

आज के समय में हम सभी data की महत्ता को अच्छी तरीके से जानते है | हम समझते है कि data सबसे अधिक कीमती है और इसकी सुरक्षा के साथ हम किसी भी तरह का समझौता करना नहीं चाहते (data कुछ भी हो सकता है किसी का bank account की जानकारी, किसी का mobile number इत्यादि) |

Encryption का इस्तेमाल data को third party से secure करने के लिए किया जाता है| Hacking होने की संभावना को यह कम करता है| अगर हम अपने किसी गुप्त जानकारी को intended recipient (जिस व्यक्ति तक data पहुचना है) तक पहुचना चाहते है ओर यह भी चाहते है की वह जानकारी उस व्यक्ति के अलावा कोई दूसरा पढ़ सके और अगर पढ़ भी ले तब भी उस व्यक्ति को समझ ना आए कि आखिरकार लिखा क्या है ओर वह उस जानकारी को समझने में असमर्थ हो जाए| उसको बस ढेर सरे unreadable text नज़र आए|

एन्क्रिप्शन कितने प्रकार के होते है ? Type Of Encryption in Hindi

एन्क्रिप्शन दो प्रकार का होता है:

  1. Asymmetric Key Encryption जिसे हम Public Key Cryptography भी कहते है| (Key एक तरह से पासवर्ड होता है) | Asymmetric Key Encryption में key का एक pair का use किया जाता है जिसमे से एक public key होती है ओर दूसरी private key जो कि user की identity को आसानी से autheticate करती है।
  2. Symmetric Key Encryption और इसको Private key Cryptography भी कहते है| Symmetric Key Encryption में दोनों encryption और decryption दोनों ही एक ही key के इस्तेमाल से हो जाता है।

कैसे होता है यह process?

सबसे पहले जो file आपको भेजनी है वह एन्क्रिप्शन form में transfer होती है| जो की unreadable form में होती है| अब इस file को key के द्वारा lock कर encrypt कर देता है तथा recipient को भेज दिया जाता है| जब recipient को यह file प्राप्त होती है वह key का इस्तेमाल करता है तथा उस unreadable text को वह पुनः key के मदद से decrypt कर readable बना लेता है |

क्या है Encryption और decryption के फायदे ? Benefits Of Encryption And decryption in Hindi

  • Encryption से data की security बढ़ जाती है | Network पर बैठे हुए hackers के द्वारा ये hack होने से आसानी से बच जाता है|
  • Authentication उसी को provide करता है जिसे sender चाहता है कि वही वह data को access कर सके|

एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन क्या है,फायदे और नुकसान क्या है ?

  • इसका यह drawback है कि अगर अप password भूल गए तो आप इसमें पड़ी हुई जानकारी को प्राप्त नहीं कर सकते है|

हलाकि Cryptography तो समय की मांग है क्युकि हम computer की किसी भी परेशानी से लड़ सकते है पर अगर हमारा data lost या चोरी होता है तो वह हमारे लिए एक बड़ा नुक्सान होगा तो इसके लिए backup ओर cryptography एक महत्वपूर्ण योगदान है data को secure करने में ।

6 कॉमेंट्स

  1. Great Article Mitali ji.

    Ravi ji mera aapse ek sawal hai. wo ye hai ki aapke blog par kai sare writer blog post write karte hai to aap unko payment kaise karte ho? i mean ki ye kaise decide karte ho ki kis writer ko kitna pay karna hai. kyu ki ye jaruri nahi ki sabhi ke post rank kare aur uspe visitor aayenge.

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.