Google Adsense Approval लेने के 12 Killer Tips & Tricks

36

Friends मैं जानता हूँ की आप Google Adsense से बहुत सारा पैसा कमाना चाहतें है Right ? लेकिन Friends इन दिनों Google Adsense से Approval लेना इतना आसन नही है, आपको Google Adsense Approval के लिए Apply करने से पहले इन बातों पर ध्यान देना चाहिए तथा इन्हें पूरा करना चाहिए ताकि आपके द्वारा Google Adsense Approval मिल सके |

SO Friends आइये जानते है की Google Adsense Account Approval लेने के लिए क्या क्या करना आवश्यक है,अगर आप ये सोच रहें है….. Google Adsense Approval के लिए कैसे Apply करें |Google Adsense Approval के लिए कैसे Qualify हों |क्या में Google Adsense Approval के लिए Apply करने योग्य हूँ | Google Adsense Approval के लिए क्या-क्या आवश्यक है | और Google Adsense ने मेरी Application Reject या Unapproved क्यों की |

So Friends इस Post में हम आपको इन सबके Answer देने जा रहें है | यह Post थोड़ी लम्बी है इसलिए आप एक Cup Coffee ले आइए… 😆 

adsense account aapproved tips in hindi


What is Google Adsense and Why you should use in Hindi or Google Adsense Approval के लिए Apply करने से पहले क्या करना जरुरी है ?


Google Adsense क्या है और आपको इसका उपयोग क्यों करना चाहिए ?

Friends Adsense एक बेहतरीन Ads Publishing Network है जो की Pay per click system पर Work करता है और इसके लाखों Satisfied Customers और Publisher है. और इसका कारण Adsense समय पर Pay करता है और हमेशा करता है |

Adsense को चुनने का एक और कारण, अगर हम सहीं दिशा में काम करें तो हम इसके द्वारा ढेर सारा पैसा कमा सकतें है, आज कई ऐसे Bloggers है जो की अपनी आजीविका के लिए मुख्यतः Google Adsense पर आधारित है. और यह अन्य उपलब्ध Networks से बेहतर है |

यह अन्य Advartising Networks की तुलना में काफी अच्छे Rates पर Publishers को Pay करता है और इसी कारण से यह सभी Bloggers और Webmasters की पहली पसंद है | लेकिन इसका प्रयोग करने से पहले आपको इसके लिए Apply करना पड़ता है और Approved होने पर ही आप इसका प्रयोग कर सकतें है |

लेकिन वर्तमान में इसका Approval System काफी Strict है. और अगर आप एक छोटी सी भी गलती करतें है तो आपकी Application Disapproved हो जायेगी | हम आपको यहाँ कुछ कारण बता रहें है की क्यों Google आपकी Application Reject कर देता है |

Why Adsense will Reject Your Application In Hindi ? Google Adsense Approval हमें जल्दी क्यू नहीं मिलती है ?

यहाँ हम कुछ Most Common Reasons और Adsense Requirements बता रहें है जो की आपको आपकी Application Reject करते समय देता है |

1 . कम Content या शामिल ना करने योग्य Content –: आपकी Website में Content / Text की कमी के कारण Google आपकी Application Reject कर सकता है |

Friends Google आपकी Application को Accept करने से पहले आपके Website / Blog के Content को महत्व देता है. यदि Content काफी कम हो या कम शब्दों में लिखा गया हो और यदि इसमें व्याकरण गलतियाँ हो. तो Google आपकी Application को अभी Reject कर देगा |

सिर्फ Content में सभी शब्द सहीं होने चाहिए ऐसा नही बल्कि यह Unique भी होना चाहिए साथ ही यह Users और Readers को Value भी प्रदान करता हो |


Adsense Account Approval लेने के 12 तरीके हिंदी में Or Google Adsense Approval के लिए क्या जरुरी है or कैसे Apply करे ?


तो Friends आपके Blog के Reject होने का पहला कारण आपके Blog पर कम Content या Post उपलब्ध होना है | 

Page Type / Design of Your Blog – Friends अगर आपके Blog का Design साफ़ सुथरा और Readers और Users के समझने योग्य नही है तो आपका Blog Reject हो जाएगा |

इसलिए Friends Google Adsense में Apply करने से पहले अपने Blog के Design पर जरूर ध्यान दें, अपने Blog पर ऐसे template या Theme का प्रयोग करें जिसे Visitor आसानी से समझ सके साथ ही जो दिखने में साफ़ और सुन्दर हो |

2 . Privacy Policy About Us Page, Contact Us Page जरूर बनाएं –: Friends अगर आप अपनी Google Adsense Application Approved करवाना चाहतें है तो Google Adsense में Apply करने से पहले आपकी Website में Privacy Policy, About us और Contact Us Page जरूर होने चाहिये. ये Page आपको Professional बनाते है और यह Google को यह दर्शाता है की आप Google Policies के अनुसार Work कर रहें है.

3 . आपकी वेबसाइट Google Policy को Follow नही करती – : अगर आपका Content अच्छा और Meaningful नही है, और न ही Website में Organic Traffic है, साथ ही पेज छोटे तथा पेज में अक्षरों की संख्या कम है और उपयोगकर्ता अनुभव बुरा है, और अगर आपकी Website में किसी भी तरह के Illegal स्त्रोत से Visitors आते है या आपकी वेबसाइट निम्न Coding के द्वारा Design की गयी है तो आपका Blog Reject हो जाएगा |


  Friends Let’s Read About 12 Thing to do Before Applying for Google Adsense In Hindi


So Friends आपको Google Adsense में Apply करने से पहले जानना जरूरी है की आपको इसके लिए क्या – क्या करना आवश्यक है.

1 . Privacy Policy – हर Blogger के द्वारा की जाने वाली पहली Common Mistake यही है. ज्यादातर लोगों के द्वारा यह कहा जाता है की Privacy Policy Page बनाने का कोई मतलब नही है.

लेकिन Friends Google Adsense में Apply करने से पहले आपको अपनी Website / Blog में Privacy Policy Page जरूर बनाना चाहिए. अगर आपकी वेबसाइट में यह नही होगा तो आपके Blog को Google आसानी से Reject कर देगा |

Why its Important? क्योंकि Privacy Policy का मतलब यह है की आप किसी तरह का कोई अपराध नही कर रहे है और Serious व्यवसाय करने के लिए तैयार है. Google Privacy Policy में केवल आपके द्वारा दी गयी Conditions को चेक करता है |

दरअसल Privacy Page आपकी Website के Readers को यह बताता है की वे आपकी वेबसाइट में क्या देख पायेंगे और उनकी द्वारा दी गयी Information का इस्तेमाल आप कहाँ करेंगे |

So Friends Google Adsense में Apply करने से पहले आपको अपनी Website में Privacy Policy Page जरूर बनाना चाहिए |

2 . About Us Page: जैसा की Privacy Policy Page है ठीक उसी तरह Google Adsense में Apply करने से पहले आपके ब्लॉग में About Us Page भी जरूर होना चाहिए |

बैसे भी आपके ब्लॉग और वेबसाइट में About Page जरूर होना चाहिए, लेकिन Google Adsense में Apply करने से पहले अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में About Us Page नही बनाया तो आपके ब्लॉग के Approved होने की संभावना 0% हो जायेगी |

3. Contact us Page : Friends Google Adsense में Apply करने से पहले आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में Contact us Page जरूर होना चाहिए | Google Adsense के बिना भी आपकी वेबसाइट में यह पेज जरूर होना चाहिए ताकि आपके Readers आपसे कोई भी सवाल पूछ सकें, और हमेशा आपसे कनेक्ट रह सकें साथ ही वो आपके साथ अपना अनुभव शेयर कर सकें, और वे क्या पसंद करते है और क्या नही ये भी आपको बता सकें |


Google Adsense Approval करने के 12 तरीके Hindi में or Google Adsense Approval के लिए क्या जरुरी है or कैसे Apply करे ?


साथ ही यह Google Adsense Team को यह दिखाता है की आपका Blog सिर्फ Money और Adsense के लिए नही है बल्कि Readers और Users की Care भी करता है.

4 . Name / Email Verification : Friends Google Adsense में Apply करने से पहले अपने About Me Page और Contact Us Page में अपना नाम और Email ID जरूर दें. इससे Google Adsense यह Confirm कर लेता है की आप सहीं में इस Blog या Website के मालिक है या नही. यह Google की Verification process में मदद कर सकता है |

5 . Age Verification : यह भी एक Common Mistake है जो की वे Young blogger करते है जो 18 साल से कम के हैं | So Friends Google Adsense के लिए Apply करने से पहले ध्यान रखें की आपकी आपकी Age 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए साथ ही आपकी Email ID में आपकी बिलकुल सही Date Of Birth होनी चाहिए.

6 . Minimum Number of Posts : Friends क्या आप जानते है की Google Adsense में Apply करने से पहले आपकी वेबसाइट में कितनी Posts होनी चाहिए? दरअसल यह निश्चित नही है | मतलब कुछ कहा नही जा सकता |

क्योंकि मैंने कई ऐसे Blog देखे है जिनके ब्लॉग में 400+ से ज्यादा Post है लेकिन उन्होंने बताया की Google Adsense ने उनका Blog Reject कर दिया वही कई Bloggers के Blog केवल 40-50 Post में ही Approved हो गए और अब वे पैसा कमा रहें है |

7 . Design – जैसा की हमने पहले भी बताया की आपके Blog का Design आपके Google Adsense Approval में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | इसलिए Google Adsense में Apply करने से पहले आपको अपनी Website के Design पर ध्यान देना होगा |

8 . Content Type : Friends आपकी Website में किस तरह का Content है यह भी काफी मायने रखता है क्योंकि Google Adsense Pornographic, Pirated Content, illigal items, drugs और इसी तरह के Other blog के लिए नही है |

9 . Providing Value : Friends Google ऐसी Website / blog पर ज्यादा ध्यान देता है जो की अपने Visitors और Readers को Quality Content Provide करती है |

10 . Top Level Domain : Friends आपके Blog का Domain Top Level का होना चाहिए जैसा की .com .in .org आदि इसके साथ ही आपका Domain Name Short और Unique भी होना चाहिए | साथ ही आपकी Website 6 महीने पुरानी होनी चाहिए |

11 . Other Ad Networks : Friends Google Adsense में Apply करने से पहले आपको अन्य Other Ad Networks जैसे की Chitika, clicksor और अन्य तरह के Ads अपनी Website से हटा देना चाहिए और इन्हें दुबारा तब तक नही लगाने चाहिए जब तक की आपके पास Google Adsense Team से Reply ना आये |

So Google Adsense में Apply करने से पहले यह पक्का कर लें की आपकी Website से सभी तरह के Ads निकाले जा चुके हैं या नही |

12 . Paid Traffic : Friends Google ऐसी Website / Blog से नफरत करता है जो की Paid Traffic का सहारा लेकर अपने Blog या Website पर Traffic लातें है, Note : Google Adsense ऐसी Website को Accept नही करता जो Traffic के लिए Illigal Resources का उपयोग करें |

अगर इन सब चीजों को करने के बाद भी आपका Google Adsense Approval न मिले तो क्या करें ?

Friends आज कई Trusted और High Paying Ads Networks है, जिनके द्वारा आप ढेर सारी Income Generate कर सकतें है | सच में Adsense की शर्तें काफी Hard है So Friends आप नीचे दिए गए Ad Networks के द्वारा Google Adsense Approved न होने के बाद भी बिना Adsense के भी पैसा कमा सकतें है | जिनमे Approved होना आसान है |

  1. Infolinks
  2. Media.net
  3. Bidvertiser
  4. Chitika

So Friends यह कुछ ऐसे तरीके हैं जो आपके Adsense Approval में मदद करेंगे और इन्हें करने के लिए बस आपका कुछ समय ही लगेगा.

So Friends अगर आपका Adsense Approved हो जाए तो Congratulation और अगर आपका Adsense Approved नही भी हुआ तो कोई बात नही. Google Adsense की जगह आप कई और तरह से Income Generate कर सकतें है | इसके लिए लिंक पर क्लिक करें |

36 कॉमेंट्स

  1. Sir, Bihar me Google Adsense se Payment lene ke liye Best Bank kaun hain.

    SBI ya CBI.

    aur Sir, Google adsense jab payment hme send karta hain to hmara bank kuch paise commision ke rup me bhi kaat leta hain ya pure pasie hme mil jate hain

    aur Lagbhag kitna % pasie kaat ta hain.

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.