How To Boost/Increase internet Speed On Laptop Computer । लैप्टॉप का इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए?

28

क्या आपको कभी अपने Computer या Laptop पर किसी Video,Image,Audio या Text मैटेरियल्स के File और Folders को Download करने या Upload करने में internet Speed के परेशानियों का सामना करना पड़ा है ?

यदि आपको अपने Computer में Download, Browsing, Netsurffing, File Sending, Blogging या फिर Image Upload में काफी अधिक टाइम लगता है,तो यह मानकर चलिए की आपके System में Use होने वाला Internet काफी Slow है,

how to increase internet speed in hindi

Computer User के लिए Internet का Slow Work करना सामान्य समस्या है और इस कारण Internet RelatedTasks को Perform करने में एक User कोकाफी परेशानी का सामना करना होता है. इसके कारण पैसे और समय की बर्बादी के अतिरिक्त Internet पर काम करना भी बोरिंग हो जाता है.

वैसे तो Internet Speed को बढ़ाना मुश्किल Task नहीं है,लेकिन अपने Internet Speed को बढाने के तरीकों को जानने से पहले हमें कुछ Basics के बारे में भी जान लेना चाहिए,पहली बात तो आप कभी Internet कम्पनियों के लुभावने विज्ञापनों पर ना जाये, क्योंकि वे जितने GBPS की internet Speed का वादा करते है,वह केवल थ्योरी में ही Correct होता है.

यह बात अलग है की कुछ विकसित देशों में Internet Speed बहुत Fast है और उनकी बराबरी करना आसान नहीं है. आज की इस पोस्ट में हम आपकोInternet Speed को बढाने के कुछ Tips और Tricks के बारे में बताएँगे जिनकी Help से आप अपने Internet Speed को बढ़ा पाएंगे.

How To Increase Internet Speed On Computer/Laptop in Hindi

1 . Regular Virus Scaning:: System में Virus के कारण Internet Speed काफी प्रभावित होती है. इतना ही नहीं इसके कारण आपके सेंसेटिव Data की Safety भी खतरे में आ जाती है,कई प्रकार के Fraud और Cyb er Crime का खतरा बना रहता है.

इसलिए जरुरी है की अपने Computer में एक अच्छा Antivirus Install करके रखे और Regular अपने Computer या Laptop को Scan करें,यह Softwareआटोमेटिक आपके System को Virus से Scan करते है और उसकी Safety का ख्याल रखते है.\

इसके अलावा आपके System में Anti-Malware, Adware, Spyware के अलग से Tools Download करें क्योंकि इन्हें आपका Antivirus Scan नहीं करता हैक्योंकि यह बहुत Powerful और खतरनाक Program होते है जो आपके Internet Speed बहुत ज्यादा Slow कर देते है.

2 . Check Running Program :: जब आपके System पर एक साथ कई सारे Programs Run हो रहे होते है तो इसके कारण भी अक्सर Internet Speed Slow हो जाती है |

इसके लिए अपने Computer पर जो Program Run हो रहे है उन्हें चेक करना चाहिए और जो Program काम नहीं आ रहे है उन्हें Remove कर देना चाहिए |

3 . Check ISP Limit :: Internet Service Provider (ISP) कम्पनीज अपने Business स्ट्रेटेजी के तहत Data के Use पर एक कैप अर्थात अपर Limit निर्धारित कर देती है, यदि उस Period के बाद भी कोई User Internet Services का Use करते है तो फिर इस स्थिति में Internet कभी भी Fast काम नहीं करता है.

क्योंकि Internet के Monthly Balance में Unlimited Data अवेलिबिलिटी की Facility के साथ Internet Automaticly Slow हो जाता है और फिर इस Condition में Internet Speed को Increase करना आसान नहीं होता है.

Computer Laptop की Internet Speed बढ़ाने का तरीका,

4 . Remove Unused Toolbar :: Browser के लिए जब आप बहुत अधिक Toolbars को Install करते है तो इसके कारण भी Internet Speed Slow हो जाती है. बेहतर होगा की हम इन सभी Access Toolbars को Remove कर दे,

जैसे ही आप इन अनावश्यक Toolbars को Remove करते है वैसे ही आपके Internet Speed तेज हो जाती है. इसप्रकार के Toolbars में कुछ Toolbars को बिना Anti-Malware Programs के Remove करना आसान नहीं होता है.

5 . Clear Cache :: यह Computer का Memory Part होता है, जिसमे Data को भविष्य में Browse करने के लिए Save कर लिया जाता है,यह एक विशेष प्रकार का Computer Memory होता है जो की Browser के Reference के लिए Use किया जाता है.

Cache में Recently Web Page और Pictures Save होते है. लेकिन इस Cache में जब काफी मैटेरियल्स जमा हो जाता है तो फिर Internet को धीमा कर देताहै. इसलिए हमें Regular Interval पर इस Cache के Contents को अपनी जरूरत के आधार पर Clear करते रहना चाहिए ताकि Internet Speed पर प्रेशर नहीं पड़े !

Computer Laptop में Internet Slowe चल रहा है,क्या करे ?

6 . Old Operating System का Use न करे :: अगर आप old OS का use करते है, तो सावधान हो जाये आपके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है,

7 . अपने internet browser को update रखे :: ये factore को मनो या न मनो but सही है, आप जिस भी browser का इस्तेमाल करते है अगर उसका update version avilable है तो आप update version का ही use करे,

8 . Recycle bin को खाली रखे :: जी हा दोस्तों अगर आप कोई file delete करते है, तो वो सभी फाइल C drive में चला जाता है जिससे आपका system बहुत ही slow हो जाता है,इसलिए आप recycle bin में delete data को न रखे |

9 . Multipal Antivirus का use ना करे :: ये बहुत बड़ा गलती करते है लोग सोचते है,क्या हम एक से ज्यादा antivirus इस्तेमाल करेंगे तो हमारा लैपटॉप या computer बहुत fast हो जायेगा ? जी न ये बिलकुल गलत है ऐसा करने से आपका system 50% तक slow हो जायेगा सो इन बातो का भी ध्यान रखे |

10 . third party antivirus का इस्तेमाल न करे :: बहुत सारे लोग सस्ते के चक्कर में without registered antivirus का भी use करने लगते है जो की बिलकुल गलत है |

28 कॉमेंट्स

  1. Bhai bahut sare faltu comment aate hai mere pas smjh ma nahi aata kya karu kuch log bahut bkar word use krte hai bhai aisi condition me kya karu bahut hopless mai feel karta hu kbhi 2 bro… give me batter advise

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.