Without Credit Card EMI पर Shoping करने का तरीक़ा

50

आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किसी भी प्रोडक्ट को बिना क्रेडिट कार्ड ( Credit card ) के EMI पर कैसे खरीदते है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये।

दोस्तों अगर आप कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन शॉपिंग करते है, और आपके पास उतना पैसा नहीं है कि आप एक ही बार पूरा पैसा Payout कर दें, तो आपके पास एक और ऑप्शन आता है EMI का जिससे आप से कुछ interest पर आपको पर months पैसा देना होगा लेकिन यह सुविधा पाने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है।

बिना क्रेडिट कार्ड के आप EMI पर कोई भी प्रोडक्ट खरीद नहीं सकते। आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके जरिये आप बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है।

without credit card use emi in hindi

आप गूगल में सर्च करें ZestMoney.in तो आपको ZestMoney की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे। आप वहाँ पर ZestMoney के reviews, कस्टमर सपोर्ट, पार्टनर, और कम्पनियाँ देख सकते है कि आप उनके दिए क्रेडिट कार्ड का कहा कहा पर यूज़ कर सकते है। और वो आपसे कितना intrest लेंगी।

फिर आप simply Get Approved पर क्लिक कर दें फिर ये आपसे आपका मोबाइल नंबर और ईमेल Id लेगा, आपके OTP verification के लिए।

Without Credit Card EMI Par Shoping Karne Ka Tarika 1

जब आप OTP varify कर लेंगे फिर यह आपसे कुछ personal डॉक्यूमेंट लेगा जैसे आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड etc और इस तरह आप अपना फॉर्म को फिल कर दें।

Without Credit Card EMI Par Shoping Karne Ka Tarika 2

आपसे वह आपके वर्क ( कार्य ) के बारे में भी जानकारी लेता है जिससे वह यह भी जान सकें कि जिसे हम इतना पैसा दे रहे है क्या वह हमे वापस से पे कर पायेगा या नहीं। यह आपसे सारे डॉक्यूमेंट लेता है जैसे आप बैंक में लोन के लिए अप्रूवल लेते है।

Without Credit Card EMI Par Shoping Karne Ka Tarika 3

वैसे ही ZestMoney भी आपसे सारी इनफार्मेशन लेता है। और आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड करनी होती है, जिससे आप ZestMoney को विस्वास दिला सकें कि हम आपके पैसे वापस कर देंगे। फिर आप उसे अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करके varify कर ले, जिससे आपको अप्रूवल जल्द मिल जायेगा,

किसी भी प्रोडक्ट को बिना क्रेडिट कार्ड ( Credit card ) के EMI पर कैसे खरीदते है ?

जब आप सारे स्टेप फिल कर लेते है तो लास्ट में आपसे यह कन्फर्म पूछता है। जब आप कन्फर्म करते है तो आपके ZestMoney में मिनिमम 8000 रूपये आ जाते है। जिसे आप कही भी ऑनलाइन शॉपिंग में EMI के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। जब आप 1 या 2 बार ZestMoney को अपना पूरा पैसा दे देते है और अगली बार फिर से पैसे चाहिए तो आपके 8000 से ज्यादा का क्रेडिट मिल सकता है। जब आपके क्रेडिट कार्ड में पैसे आ जायेंगे तो आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है।

50 कॉमेंट्स

  1. Bhai , agar jiske bank statements me badhiya entry hogi to fir emi par shopping karke kya karna hain . Isse to jiske paas paise nahi hai wo kaise shopping kar payega .

जवाब दे

अपना कोमेंट लिखे
अपना नाम लिखे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.